ETV Bharat / state

'किसी के साथ अन्याय नहीं होगा', 48 दिन बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिले प्रेम कुमार - BPSC STUDENT PROTEST

48 दिन बाद बीपीएससी अभ्यर्थियों से मिलने प्रेम कुमार गर्दनीबाग धरनास्थल पहुंचे. उन्होंने कहा कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा.

BPSC Student Protest
मंत्री प्रेम कुमार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2025, 2:00 PM IST

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 18 दिसंबर से बीपीएससी70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. इस बीच प्रीलिम्स का रिजल्ट भी आ गया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं.

सत्याग्रह समाप्त करने का आग्रह: इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अभ्यर्थियों से धरना सत्याग्रह समाप्त कर पढ़ाई में लगने का आग्रह भी किया.

बीपीएससी अभ्यर्थी से मिलते प्रेम कुमार (ETV Bharat)

डीलर्स से मिलने पहुंचे थे मंत्री: मुलाकात करने वाले छात्र नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्री प्रेम कुमार धरनास्थल पर बैठे डीलर्स से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान छात्रों ने भी आग्रह किया कि उनके पास भी चलें. मंत्री प्रेम कुमार बीपीएससी अभ्यार्थियों के री एग्जाम की डिमांड को सुना. कहा कि ''किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा."

सीएम से मिलवाने की मांग: अभ्यर्थियों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करें. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार 6 सप्ताह से अधिक समय से अभ्यर्थी यहां दिन-रात काट रहे हैं और ठंड में भी मच्छरों के बीच रात गुजार रहे हैं.

हाईकोर्ट से उम्मीद: अभ्यर्थी नीतीश कुमार ने कहा कि अब उन्हें हाईकोर्ट की सुनवाई पर उम्मीदें हैं. जिस प्रकार से हाईकोर्ट में दो डेट फेल हुआ है और पता चला है कि जज छुट्टी पर हैं तब से अभ्यर्थियों की निराशा बढ़ गई है. फिर भी अभ्यर्थी उम्मीद लगाए हुए हैं कि न्याय होगा.

BPSC Student Protest
बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

28 सेंटर अनियमित्ता: इस पूरे परीक्षा में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है. कई अभ्यर्थी विभिन्न सेंटर पर अनियमितता का आरोप लगाए. जिस पर सरकार की ओर से जांच भी नहीं की गयी. अभ्यर्थी 28 सेंटर को संदेहास्पद बताते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग कर रहे थे. लेकिन अभ्यर्थियों की यह मांग भी नहीं सुनी गई. उन लोगों की अब एक ही मांग है कि 70वीं प्रीलिम्स का पुनर्परीक्षा हो.

क्या है मामला?: 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई थी. पटना के बापू केंद्र पर अनियमितता सामने आयी थी. इसके बाद आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी. छात्रों की मांग थी कि बिहार के सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए, क्योंकि कहीं कहीं सभी जगह अनियमितता हुई है.

18 दिसंबर से धरना जारी: आयोग ने छात्रों की मांग पर विचार नहीं किया. विरोध प्रदर्शन के बीच 4 जनवरी को एक केंद्र के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. छात्र इसके बाद भी री इग्जाम करने की मांग कर रहे हैं. 23 जनवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया लेकिन छात्र पिछले 18 दिसंबर से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. यह मामला अब हाईकोर्ट में चला गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई फिर टली, प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने के लिए अभ्यर्थियों ने दायर की है याचिका

पटना: बीपीएससी अभ्यर्थी पिछले 18 दिसंबर से बीपीएससी70वीं प्रीलिम्स परीक्षा को दोबारा कराने की मांग कर रहे हैं. गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. इस बीच प्रीलिम्स का रिजल्ट भी आ गया, लेकिन छात्र अपनी मांग पर अड़े हैं.

सत्याग्रह समाप्त करने का आग्रह: इसी कड़ी में मंगलवार देर शाम बिहार सरकार के वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रेम कुमार धरना स्थल पर अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया कि वह अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करेंगे. उन्होंने अभ्यर्थियों से धरना सत्याग्रह समाप्त कर पढ़ाई में लगने का आग्रह भी किया.

बीपीएससी अभ्यर्थी से मिलते प्रेम कुमार (ETV Bharat)

डीलर्स से मिलने पहुंचे थे मंत्री: मुलाकात करने वाले छात्र नीतीश कुमार ने कहा कि मंत्री प्रेम कुमार धरनास्थल पर बैठे डीलर्स से मिलने के लिए पहुंचे थे. इसी दौरान छात्रों ने भी आग्रह किया कि उनके पास भी चलें. मंत्री प्रेम कुमार बीपीएससी अभ्यार्थियों के री एग्जाम की डिमांड को सुना. कहा कि ''किसी के साथ कोई अन्याय नहीं किया जाएगा."

सीएम से मिलवाने की मांग: अभ्यर्थियों ने मांग की है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलवाने का प्रयास करें. इसके बाद मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल को मिलवाने की हर संभव कोशिश करेंगे. इस दौरान अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि किस प्रकार 6 सप्ताह से अधिक समय से अभ्यर्थी यहां दिन-रात काट रहे हैं और ठंड में भी मच्छरों के बीच रात गुजार रहे हैं.

हाईकोर्ट से उम्मीद: अभ्यर्थी नीतीश कुमार ने कहा कि अब उन्हें हाईकोर्ट की सुनवाई पर उम्मीदें हैं. जिस प्रकार से हाईकोर्ट में दो डेट फेल हुआ है और पता चला है कि जज छुट्टी पर हैं तब से अभ्यर्थियों की निराशा बढ़ गई है. फिर भी अभ्यर्थी उम्मीद लगाए हुए हैं कि न्याय होगा.

BPSC Student Protest
बीपीएससी अभ्यर्थी (ETV Bharat)

28 सेंटर अनियमित्ता: इस पूरे परीक्षा में पारदर्शिता नहीं अपनाई गई है. कई अभ्यर्थी विभिन्न सेंटर पर अनियमितता का आरोप लगाए. जिस पर सरकार की ओर से जांच भी नहीं की गयी. अभ्यर्थी 28 सेंटर को संदेहास्पद बताते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी करने की मांग कर रहे थे. लेकिन अभ्यर्थियों की यह मांग भी नहीं सुनी गई. उन लोगों की अब एक ही मांग है कि 70वीं प्रीलिम्स का पुनर्परीक्षा हो.

क्या है मामला?: 13 दिसंबर को बीपीएससी 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित हुई थी. पटना के बापू केंद्र पर अनियमितता सामने आयी थी. इसके बाद आयोग ने इस सेंटर की परीक्षा रद्द कर दी. छात्रों की मांग थी कि बिहार के सभी केंद्रों की परीक्षा रद्द की जाए, क्योंकि कहीं कहीं सभी जगह अनियमितता हुई है.

18 दिसंबर से धरना जारी: आयोग ने छात्रों की मांग पर विचार नहीं किया. विरोध प्रदर्शन के बीच 4 जनवरी को एक केंद्र के लिए परीक्षा आयोजित की गयी. छात्र इसके बाद भी री इग्जाम करने की मांग कर रहे हैं. 23 जनवरी को प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट भी आ गया लेकिन छात्र पिछले 18 दिसंबर से गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं. यह मामला अब हाईकोर्ट में चला गया है.

ये भी पढ़ें: BPSC मामले पर हाईकोर्ट में सुनवाई फिर टली, प्रीलिम्स परीक्षा रद्द करने के लिए अभ्यर्थियों ने दायर की है याचिका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.