Bihar Caste Census: जातीय गणना पर चिराग पासवान ने उठाए सवाल, कहा- 'कई जातियों की संख्या कम दिखाई गई' - बिहार में जातीय गणना

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2023, 7:43 PM IST

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद चिराग पासवान शनिवार को पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से बात करने के दौरान बिहार में हुई जातीय गणना पर सवाल उठाया. उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि इसमें भारी गड़बड़ी की गई है. जिस तरह से आंकड़े पेश किए गए हैं उससे सब कुछ साफ-साफ दिखता है. उन्होंने आरोप लगाया कि कई जातियों की संख्या ज्यादा बढ़ाकर दिखाई गई है तो कईयों की काफी कम दिखाई गई है. ये गणना कैसे हुई किसी को नहीं पता है. पत्रकारों ने पूछा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कहते हैं कि क्षेत्रीय पार्टी को खत्म किया जाना चाहिए, इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह भाजपा की अपनी आईडियोलॉजी है. हमारा मानना है कि पार्टी और नेता जनता के द्वारा ही चुना जाता है. चिराग पासवान ने कहा कि जनता जिसका समर्थन करती है, इस आधार पर पार्टी बनती है. वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हमारी पार्टी को खत्म ही करना चाहते थे लेकिन उससे क्या होता है. हमारी पार्टी अभी भी है और हम अभी भी नेता हैं. वहीं जब उनसे सवाल किया गया कि जदयू के विधायक पत्रकारों के साथ बदजुबानी करते हैं और इसको लेकर मुख्यमंत्री या अन्य बड़े नेता कोई बयान नहीं देते हैं तो उन्होंने कहा कि यह उनका संस्कार है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  ने अल्पसंख्यक समाज के नेताओं के साथ जो बैठक की है, उसपर पर भी चिराग पासवान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार समाज को बांटकर ही राजनीति करते हैं. उन्होंने दलित और महादलित को बांटा. उन्होंने पिछड़ा और अति पिछड़ा में समाज को बांटा. अब अल्पसंख्यकों के साथ बैठक करके अल्पसंख्यक का वोट अपनी तरफ करने की कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.