77th Independence Day: मधेपुरा में मंत्री संजय झा ने किया झंडोत्तोलन, भारत-नेपाल के बीच डैम निर्माण पर की अहम चर्चा
🎬 Watch Now: Feature Video
मधेपुरा: बिहार के मधेपुरा के बीएन मंडल स्टेडियम में 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सरकार के जल संसाधन एवं सूचना जनसंपर्क मंत्री संजय झा ने परेड की सलामी ली. इस मौके उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकास का कार्य तेजी से चल रहा है. देश के अन्य राज्यों से बिहार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. 34 साल के बाद पहली बार अचानक नेपाल के बराह क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हो जाने के कारण बराज में पांच लाख क्यूसेक पानी बढ़ गया था जो काफी भयावह थी. इसके बाद बराज के सभी 56 फाटक को खोलना पड़ा तब जाकर धीरे-धीरे पानी घटने लगा है. मंत्री ने कहा कि अगर नेपाल और भारत के बीच डैम का निर्माण हो जाता है तो यह क्षेत्र काफी विकसित हो जाएगा और बाढ़ से मुक्ति मिल जाएगी. डैम निर्माण का कार्य भारत सरकार ही कर सकती है जब तक भारत सरकार नहीं चाहेगी तब तक डैम निर्माण का कार्य संभव नही हो पाएगा. मंत्री ने बिहार के विकास पर विस्तृत चर्चा करते हुए सिंचाई के क्षेत्र में भी बेहतर कार्य करने का हर संभव भरोसा जताया. इस मौके पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर रमेश ऋषिदेव, जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, उपाध्यक्ष रघुनंदन दास, डीएम विजय प्रकाश मीणा, एसपी राजेश कुमार, डीडीसी नितिन कुमार सिंह, एसडीपीओ अजय नारायण यादव, जनसंपर्क पदाधिकारी कुंदन कुमार सिंह समेत जिला प्रशासन के तमाम आलाधिकारी मौजूद थे. उधर समाहरणालय में डीएम ने झंडोत्तलन किया.