ETV Bharat / state

बिहार में कई IAS ऑफिसर का तबादला, कुछ को मिला अतिरिक्त प्रभार, अधिसूचना जारी - IAS TRANSFER POSTING

नीतीश सरकार ने कई आईएएस अधिकारियों के तबादले और अतिरिक्त प्रभार में बदलाव किए. नए पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति और बिहार विधानसभा में प्रतिनियुक्ति-हुई

बिहार में कई IAS ऑफिसर का तबादला
बिहार में कई IAS ऑफिसर का तबादला (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 10:58 PM IST

पटना : नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है. साथ ही, कई अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को नया अतिरिक्त प्रभार : गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया : बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को स्थानांतरित कर कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, उन्हें पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

दयानिधान पांडे को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडे को स्थानांतरित कर उन्हें राजस्व पर्षद का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है. वहीं, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. प्रणव कुमार अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके बाद, वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.

सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया : कला संस्कृति विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

बिहार विधानसभा में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बिहार विधानसभा में की गई है. इस दौरान, 20 और 21 जनवरी को देशभर के पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित होना है. इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है.

ये भी पढ़ें-

पटना : नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है. साथ ही, कई अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.

अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को नया अतिरिक्त प्रभार : गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया : बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को स्थानांतरित कर कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, उन्हें पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

दयानिधान पांडे को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडे को स्थानांतरित कर उन्हें राजस्व पर्षद का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है. वहीं, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. प्रणव कुमार अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.

मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया : केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए मनोज कुमार सिंह को स्वास्थ्य विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. इसके बाद, वाणिज्य कर विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह स्वास्थ्य विभाग के सचिव के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो जाएंगे.

सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया : कला संस्कृति विभाग की सचिव सीमा त्रिपाठी को बिहार मानवाधिकार आयोग का सचिव नियुक्त किया गया है.

बिहार विधानसभा में अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति : वहीं, बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति बिहार विधानसभा में की गई है. इस दौरान, 20 और 21 जनवरी को देशभर के पीठासीन पदाधिकारियों का सम्मेलन आयोजित होना है. इसके लिए विभिन्न अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसकी अधिसूचना सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी की है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.