ETV Bharat / bharat

ग्रेट खली से एक इंच लंबे हैं बिहार के बिग मैन, दुकानों में हिमांशु के नाप के जूते नहीं मिलते - HIMANSHU SINHA

गया के हिमांशु सिन्हा बिहार के बिग मैन हैं. इनकी लंबाई देख देखने वाले देखते रह जाते हैं. दुकानों में नाप के जूते नहीं मिलते.

बिहार के हिमांशु सिन्हा
बिहार के हिमांशु सिन्हा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 10:57 PM IST

गया: आज हम बिहार के एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें ‘द ग्रेट खली ऑफ बिहार’ कहा जाता है. इस युवा का नाम हिमांशु सिन्हा है जो बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं. इनकी पहचान इनकी लंबाई है. हिमांशु सिन्हा ग्रेट खली से एक इंच लंबे है लेकिन वजन में उनसे कम हैं. इनकी लंबाई 7 फुट 2 इंच है. इनकी उम्र महज 22 वर्ष है और वजन 140 किलो के करीब है.

बिहार का ग्रेट खली : हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. हिमांशु 22 वर्ष के हैं और फिलहाल बाउंसर का काम करते हैं. अपनी लंबाई के कारण कई तरह की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है. हिमाशु के लंबाई की वजह से दुकानों में उनके नाप के जूते नहीं मिलते, क्योंकि ये 15 नंबर के जूते पहनते हैं. उनके माप के 4 एक्स एल कपड़े भी नहीं मिलते, बमुश्किल से ऑनलाइन मंगवाते हैं.

बिहार के ग्रेट खली हिमांशु सिन्हा (ETV Bharat)

घर के दरवाजे से आने जाने में होती है परेसानी: अपनी इस लंबाई को लेकर हिमांशु काफी खुश हैं और इनका मानना है कि करोड़ों लोगों के बीच में अलग दिखने के लिए अपने पास कुछ अलग होना चाहिए. जब हम बाजार में निकलते हैं तो हमें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. हमारी लंबाई ही हमारी पहचान है. यह उनकी प्राकृतिक हाइट है. इस हाइट में घर के दरवाजे से आने जाने में थोड़ी परेशानी होती है और झुककर आना जाना करना होता है.

गया के हिमाशु
गया के हिमाशु (ETV Bharat)

पिछले छह सालों से बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की: हिमांशु बताते हैं कि इस लंबाई में ट्रेवल करना थोड़ा मुश्किल होता है खासकर चार पहिया वाहन में लेकिन एडजस्ट करना पडता है. पिछले 6 सालों से हिमांशु ने बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की है. यह बचपन से ही हेल्दी थे और लंबे ज्यादा होने लगे थे. चौथी क्लास से ही उनकी लंबाई ऐसी बढ़ने लगी थी.

हिमाशु 7 फुट 2 इंच लंबे: मैट्रिक तक आते-आते उनकी लंबाई साढे़ छह फीट से भी ऊपर की हो गई. इसके बाद लंबाई बढ़ती चली गई. आज वे 7 फुट 2 इंच लंबे हैं. अपनी लंबाई के कारण इन्हें स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों में भी अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल-कॉलेज में लंबाई को लेकर उनके साथ कई तरह की परिस्थितियों उत्पन्न हो जाती थी. हालांकि, लंबाई के कारण ही उन्हें लोग जानते हैं और प्रतिष्ठा देते हैं, इसका सुकून हिमांशु को है.

खिलाड़ियों के साथ गया के हिमाशु
खिलाड़ियों के साथ गया के हिमाशु (ETV Bharat)

7.5 फीट का बेड मुश्किल से मिलता है: 7 फीट 2 इंच लंबे हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. यह बताते हैं कि उन्हें कई तरह की परेशानियां आती है, लेकिन कई तरह की सुविधा भी होती है. सुविधाओं की बात करें तो उन्हें प्रतिष्ठा मिलती है और मुश्किलों की बात करें तो उन्हें कम से कम 7.5 फीट लंबाई वाला बेड चाहिए. बड़ी मुश्किल से इस तरह के बेड की व्यवस्था करते हैं.

विलेन के अवतार में दिखना चाहते हैं फिल्मों में: बिग मैन हिमांशु सिन्हा के आदर्श बिग बॉस यानि महान सिने स्टार अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन की तरह ये एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं. मेरी भी ख्वाहिश है कि मैं फिल्मी दुनिया में आऊं. हमारा मानना है कि उन्हें हीरो का रोल बड़ी मुश्किल से मिल सकता है, लेकिन कम से कम विलेन का रोल आसानी से मिल सकता है. बताते हैं, कि विलेन के रोल से ही सही पर फिल्मी दुनिया में कुछ करना चाहते हैं.

गया के हिमाशु के साथ सेल्फी लेते लोग
गया के हिमाशु के साथ सेल्फी लेते लोग (ETV Bharat)

अग्निवीर की दौड़ में हो गए फेल: फिलहाल हिमांशु पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई के साथ-साथ बाॅक्सिग में भी काफी दिलचस्पी है. हैंडबॉल, बास्केटबॉल बॉक्सिंग में उनकी रुचि है. इनका कहना है कि अग्निवीर के लिए उन्होंने दौड़ लगाई थी लेकिन दौड़ में फेल हो गए. इसके बाद से नौकरी के लिए कहीं कोशिश नहीं की. बिहार के बिग मैन हिमांशु सिन्हा थोड़े निराश नजर आते हैं, क्योंकि जिस लंबाई के कारण उन्हें लोग अनोखे रूप से देखते हैं.

गया के सबसे लंबे शख्स
गया के सबसे लंबे शख्स (ETV Bharat)

"बाउंसर का काम करते हैं. अब अपनी कंपनी भी खोल दी है. अपनी कमाई से घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं. अपनी इस लंबाई से काफी खुश हैं करोड़ों लोगों के बीच में अलग दिखने के लिए अपने पास कुछ अलग होना चाहिए. जब हम बाजार में निकलते हैं तो हमें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. हमारी लंबाई ही हमारी पहचान है. अपनी लंबाई के अनुसार कुछ बड़ा करना चाहते हैं." - हिमांशु सिन्हा, बिहार के बिग मैन

गया के हिमाशु की पहचान इनकी लंबाई
गया के हिमाशु की पहचान इनकी लंबाई (ETV Bharat)

पीजी की कर रहे पढ़ाई: हिमांशु सिन्हा बताते हैं कि उनके पिता पवन सिन्हा, मां मनीषा सिन्हा, उनके दो भाई बहन हैं. सभी की लंबाई सामान्य के करीब है. सिर्फ वहीं इतने लंबे हैं. उनके पिता पवन सिन्हा नेटवर्क बिजनेस की मार्केटिंग करते हैं. अपने गांव मानपुर के सोहेपुर से उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा अर्जित की. इसके बाद लीला महतो स्मारक सोहेपुर ढुंगेश्वरी हाई स्कूल से मैट्रिक के बाद इंटर और ग्रेजुएशन पास की. अभी पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं.

खिलाड़ियों के सात गया के हिमाशु
खिलाड़ियों के सात गया के हिमाशु (ETV Bharat)

शाकाहारी खाना बेहद पसंद: खाना पीना की बात करें तो हिमांशु नार्मल खाना खाते हैं जैसे अन्य लोग खाते है. 6 से 10 रोटी और चावल खाने से परहेज करते हैं. वे पूरी तरह से शाकाहारी है. ज्यादा लंबे होने का कारण मोटापा हावी ना हो जाए, इसके लिए जिम भी जाते हैं, ताकि फिटनेस बनी रहे. डाइट में चना मूंग इन्हें पसंद है. पूरी तरह से शाकाहारी है. इन्हें मांसाहार पसंद नहीं.

ये भी पढ़ें

इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक - लोग ले रहे सेल्फी कर रहे लाइक

मिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!

गया: आज हम बिहार के एक ऐसे युवा की कहानी बताने जा रहे हैं जिन्हें ‘द ग्रेट खली ऑफ बिहार’ कहा जाता है. इस युवा का नाम हिमांशु सिन्हा है जो बिहार के गया जिला के रहने वाले हैं. इनकी पहचान इनकी लंबाई है. हिमांशु सिन्हा ग्रेट खली से एक इंच लंबे है लेकिन वजन में उनसे कम हैं. इनकी लंबाई 7 फुट 2 इंच है. इनकी उम्र महज 22 वर्ष है और वजन 140 किलो के करीब है.

बिहार का ग्रेट खली : हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. हिमांशु 22 वर्ष के हैं और फिलहाल बाउंसर का काम करते हैं. अपनी लंबाई के कारण कई तरह की मुश्किलों से दो-चार होना पड़ता है. हिमाशु के लंबाई की वजह से दुकानों में उनके नाप के जूते नहीं मिलते, क्योंकि ये 15 नंबर के जूते पहनते हैं. उनके माप के 4 एक्स एल कपड़े भी नहीं मिलते, बमुश्किल से ऑनलाइन मंगवाते हैं.

बिहार के ग्रेट खली हिमांशु सिन्हा (ETV Bharat)

घर के दरवाजे से आने जाने में होती है परेसानी: अपनी इस लंबाई को लेकर हिमांशु काफी खुश हैं और इनका मानना है कि करोड़ों लोगों के बीच में अलग दिखने के लिए अपने पास कुछ अलग होना चाहिए. जब हम बाजार में निकलते हैं तो हमें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. हमारी लंबाई ही हमारी पहचान है. यह उनकी प्राकृतिक हाइट है. इस हाइट में घर के दरवाजे से आने जाने में थोड़ी परेशानी होती है और झुककर आना जाना करना होता है.

गया के हिमाशु
गया के हिमाशु (ETV Bharat)

पिछले छह सालों से बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की: हिमांशु बताते हैं कि इस लंबाई में ट्रेवल करना थोड़ा मुश्किल होता है खासकर चार पहिया वाहन में लेकिन एडजस्ट करना पडता है. पिछले 6 सालों से हिमांशु ने बस या ट्रेन में यात्रा नहीं की है. यह बचपन से ही हेल्दी थे और लंबे ज्यादा होने लगे थे. चौथी क्लास से ही उनकी लंबाई ऐसी बढ़ने लगी थी.

हिमाशु 7 फुट 2 इंच लंबे: मैट्रिक तक आते-आते उनकी लंबाई साढे़ छह फीट से भी ऊपर की हो गई. इसके बाद लंबाई बढ़ती चली गई. आज वे 7 फुट 2 इंच लंबे हैं. अपनी लंबाई के कारण इन्हें स्कूल से लेकर कॉलेज के दिनों में भी अच्छी खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल-कॉलेज में लंबाई को लेकर उनके साथ कई तरह की परिस्थितियों उत्पन्न हो जाती थी. हालांकि, लंबाई के कारण ही उन्हें लोग जानते हैं और प्रतिष्ठा देते हैं, इसका सुकून हिमांशु को है.

खिलाड़ियों के साथ गया के हिमाशु
खिलाड़ियों के साथ गया के हिमाशु (ETV Bharat)

7.5 फीट का बेड मुश्किल से मिलता है: 7 फीट 2 इंच लंबे हिमांशु सिन्हा गया के मानपुर सीताकुंड में चामुंडा मंदिर के समीप फिलहाल निवास करते हैं. यह बताते हैं कि उन्हें कई तरह की परेशानियां आती है, लेकिन कई तरह की सुविधा भी होती है. सुविधाओं की बात करें तो उन्हें प्रतिष्ठा मिलती है और मुश्किलों की बात करें तो उन्हें कम से कम 7.5 फीट लंबाई वाला बेड चाहिए. बड़ी मुश्किल से इस तरह के बेड की व्यवस्था करते हैं.

विलेन के अवतार में दिखना चाहते हैं फिल्मों में: बिग मैन हिमांशु सिन्हा के आदर्श बिग बॉस यानि महान सिने स्टार अमिताभ बच्चन हैं. अमिताभ बच्चन की तरह ये एक्टिंग में हाथ आजमाना चाहते हैं. मेरी भी ख्वाहिश है कि मैं फिल्मी दुनिया में आऊं. हमारा मानना है कि उन्हें हीरो का रोल बड़ी मुश्किल से मिल सकता है, लेकिन कम से कम विलेन का रोल आसानी से मिल सकता है. बताते हैं, कि विलेन के रोल से ही सही पर फिल्मी दुनिया में कुछ करना चाहते हैं.

गया के हिमाशु के साथ सेल्फी लेते लोग
गया के हिमाशु के साथ सेल्फी लेते लोग (ETV Bharat)

अग्निवीर की दौड़ में हो गए फेल: फिलहाल हिमांशु पढ़ाई कर रहे हैं और पढ़ाई के साथ-साथ बाॅक्सिग में भी काफी दिलचस्पी है. हैंडबॉल, बास्केटबॉल बॉक्सिंग में उनकी रुचि है. इनका कहना है कि अग्निवीर के लिए उन्होंने दौड़ लगाई थी लेकिन दौड़ में फेल हो गए. इसके बाद से नौकरी के लिए कहीं कोशिश नहीं की. बिहार के बिग मैन हिमांशु सिन्हा थोड़े निराश नजर आते हैं, क्योंकि जिस लंबाई के कारण उन्हें लोग अनोखे रूप से देखते हैं.

गया के सबसे लंबे शख्स
गया के सबसे लंबे शख्स (ETV Bharat)

"बाउंसर का काम करते हैं. अब अपनी कंपनी भी खोल दी है. अपनी कमाई से घर की आर्थिक स्थिति को मजबूत करते हैं. अपनी इस लंबाई से काफी खुश हैं करोड़ों लोगों के बीच में अलग दिखने के लिए अपने पास कुछ अलग होना चाहिए. जब हम बाजार में निकलते हैं तो हमें देखकर लोग आश्चर्यचकित हो जाते हैं. हमारी लंबाई ही हमारी पहचान है. अपनी लंबाई के अनुसार कुछ बड़ा करना चाहते हैं." - हिमांशु सिन्हा, बिहार के बिग मैन

गया के हिमाशु की पहचान इनकी लंबाई
गया के हिमाशु की पहचान इनकी लंबाई (ETV Bharat)

पीजी की कर रहे पढ़ाई: हिमांशु सिन्हा बताते हैं कि उनके पिता पवन सिन्हा, मां मनीषा सिन्हा, उनके दो भाई बहन हैं. सभी की लंबाई सामान्य के करीब है. सिर्फ वहीं इतने लंबे हैं. उनके पिता पवन सिन्हा नेटवर्क बिजनेस की मार्केटिंग करते हैं. अपने गांव मानपुर के सोहेपुर से उन्होंने प्राथमिक विद्यालय में प्राथमिक शिक्षा अर्जित की. इसके बाद लीला महतो स्मारक सोहेपुर ढुंगेश्वरी हाई स्कूल से मैट्रिक के बाद इंटर और ग्रेजुएशन पास की. अभी पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं.

खिलाड़ियों के सात गया के हिमाशु
खिलाड़ियों के सात गया के हिमाशु (ETV Bharat)

शाकाहारी खाना बेहद पसंद: खाना पीना की बात करें तो हिमांशु नार्मल खाना खाते हैं जैसे अन्य लोग खाते है. 6 से 10 रोटी और चावल खाने से परहेज करते हैं. वे पूरी तरह से शाकाहारी है. ज्यादा लंबे होने का कारण मोटापा हावी ना हो जाए, इसके लिए जिम भी जाते हैं, ताकि फिटनेस बनी रहे. डाइट में चना मूंग इन्हें पसंद है. पूरी तरह से शाकाहारी है. इन्हें मांसाहार पसंद नहीं.

ये भी पढ़ें

इनसे सीखें: बॉबी फिल्म देखकर मिली प्रेरणा, कबाड़ के जुगाड़ से बना दी लाजवाब बाइक - लोग ले रहे सेल्फी कर रहे लाइक

मिलिये देश के तीसरे और दुनिया के 9वें सबसे छोटे आदमी से!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.