Siwan News: नम आंखों से दी गयी ASI को अंतिम विदाई, पुलिस महकमे में शोक की लहर - शहीद ASI को विदाई
🎬 Watch Now: Feature Video
सिवान: बिहार के सिवान में हुसैनगंज थाना में एएसआई के पद पर तैनात भुनेश्वर सिंह की बीती देर रात डयूटी के दौरान पुलिस जीप और ट्रक की टक्कर में मौत हो गयी है. जिसके बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. वहीं इसकी सूचना पर पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रो पड़े. आज सुबह जिले के पुलिस लाइन में गॉर्ड ऑफ ऑनर देकर के शहीद एएसआई भुनेश्वर सिंह का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव यूपी के चंदौली जिले के बसडीहा थाना क्षेत्र के उनके गांव को भेज दिया गया. बता दें कि 24 दिसम्बर 2018 से जिले में उनकी पोस्टिंग हुई थी. रात में ड्युटी के दौरान सड़क हादसे में एएसआई शहीद हो गए. बता दें कि इस पूरे मामले पर सिवान एसपी शेलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि सड़क हादसे में ड्यूटी के समय एक दारोगा की मौत से पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर है. उनके परिजनों को रात में ही खबर दे दी गयी थी, वह लोग आ चूके हैं. अभी राजकीय सम्मान के साथ शव को उनके पेतृक गांव भेज रहे हैं और जो भी मुआवजा या सरकारी मदद होगी वह जल्द से जल्द इनके परिवार को दिया जाएगा.