VIDEO: कौमुदी महोत्सव 2022 में अपनी गायिकी से सपना अवस्थी ने बांधा समां - BJP MLA Nandkishore Yadav
🎬 Watch Now: Feature Video
शरद पूर्णिमा के मौके पर कला संस्कृति बिहार सरकार की ओर से पटना के गुलजारबाग स्टेडिम में कौमुदी महोत्सव 2022 का आयोजन किया गया. पटना साहिब के बीजेपी विधायक नंदकिशोर यादव ने इसका उद्घाटन किया. पौराणिक मान्यता है कि इस दिन चंद्रमा पृथ्वी के काफी करीब होता है और इस रात में चंद्रमा की शीतलता से अमृत की वर्षा होती है. इस दिन खीर बनाकर लोग अमृतपान करने के लिए छत पर खीर को खुला आसमान के नीचे छोड़ देते हैं और सुबह में इसका सेवन करते हैं. जिससे असाध्य रोग भी खत्म हो जाते हैं. वहीं इस कौमुदी महोत्सव के दौरान बॉलीवुड पार्श्व गायिका सपना अवस्थी ने अपने गानों से समां बांध दिया.