Jehanabad News: जहानाबाद में JDU ने किया कर्पूरी परिचर्चा का आयोजन, नीतीश कुमार की शान में गढ़े कसीदे - नीतीश कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 23, 2023, 4:39 PM IST
जहानाबाद: जनता दल यूनाइटेड द्वारा जहानाबाद के घोसी बाजार स्थित एक निजी हॉल में कपूरी परिचर्चा का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में जहानाबाद सांसद के साथ साथ कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए, जहां उपस्थित सांसद चंदेश्वर चंद्रवंशी ने कहा कि नीतीश कुमार 2005 से कर्पूरी एवं लोहिया के आदर्शों पर चलकर बिहार का विकास कर रहे हैं. विशेष कर पिछड़े एवं अति पिछड़े लोगों को उनके राज्य में विकास किया गया है. सरकार द्वारा पिछड़े एवं अति पिछड़ों के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, लेकिन कार्यक्रम की जानकारी जमीनी स्तर तक नहीं पहुंच पा रही है. वहीं इस परिचर्चा के आयोजनकर्ता पूर्व विधायक राहुल शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा सभी समाज के लोगों को विकास किया गया था. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने सभी वर्गों का विकास किया है लेकिन कपूरी एवं लोहिया के मार्गदर्शन पर चलकर उन्होंने बिहार का विकास किया है.