Bihar Politics: 'केहू काहू मगन केहू काहू मगन से क्या लेना?', शिक्षा मंत्री-केके पाठक विवाद पर बोली JDU - शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी घटक दलों ने अपनी-अपनी राजनीतिक जमीन तलाशनी शुरु कर दी है. इसी क्रम में पूरे बिहार में जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं शिक्षा प्रकोष्ठ द्वारा चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बक्सर पहुंचे जडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर तीखी प्रतिक्रिया दिया है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत हम अपनी उपलब्धियों की चर्चा तथा प्रधानमंत्री ने 9 साल में कैसे देश को बेहाल कर दिया इसकी चर्चा पूरे बिहार के जन-जन तक पहुंचाएंगे. वहीं उन्होंने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और अपर शिक्षा सचिव के.के.पाठक के बीच चल रहे तनातनी के सवाल को टालते हुए कहा कि इसपर शिक्षा मंत्री ही बता पाएंगे. नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सात निश्चय पार्ट 2 पर अपना काम कर रही है. हमें हर खेत तक जल पहुचाना है, हम वो कर रहें हैं. शिक्षा मंत्री और के के पाठक प्रकरण पर नीरज कुमार ने व्यंगात्मक लहजे में कहा कि केहू काहू मगन केहू काहू मगन से क्या लेना है.