VIDEO: सहरसा में हर्ष फायरिंग, बराती में पहुंचा शख्स ने ठांय ठांय कर मचाया भौकाल - ईटीवी भारत बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
सहरसाः शादी हो या नाच हर्ष फायरिंग (harsh firing video viral) अब फैशन हो गया है. फायरिंग करने वाले को काफी पावरफुल आदमी माना जाता है. आदर सत्कार में चेला-चपटिया भी खूब लगे रहते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बिहार के सहरसा में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शादी समारोह में जयमाला में के दौरान एक शख्स फायरिंग (harsh firing in saharsa ) करते नजर आ रहा है. जानकारी के अनुसार सौरबाजार के गोलमा निवासी नारायण झा की पुत्री का शादी थी. सौरबाजार थानाध्य्क्ष राजेश कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई की बात कही है. (Saharsa News)