Ram Navami 2023: रामनवमी के मौके पर भगवामय हुआ गोपालगंज, जय श्रीराम के जयघोष से गुंज उठा इलाका - रामनवमी 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में चैत्र रामनवमी (Ramanavami in Gopalganj) के मौके पर शहर समेत पूरे जिले में विभिन्न स्थानों पर भव्य रामनवमी शोभा यात्रा निकाली गई. इस भव्य शोभा यात्रा में हजारों की संख्या राम भक्त शामिल हुए. रामभक्तों द्वारा लगाई गई जय श्रीराम के जयघोष से पूरा महौल भक्तिमय हो गया. भव्य शोभायात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे भीड़ उमड़ती जा रही थी. वहीं जिला पुलिस भी सभी इलाके में सतर्क दिखी. ताकि शोभा यात्रा के दौरान कहीं भी किसी तरह की अप्रिय घटना न हो. इस बीच भगवान श्रीराम के जयकारे के कारण माहौल पूर्ण रूप से भक्तिमय बन गया. शोभा यात्रा में घोडे़, राम दरबार की चौकी, राधा-कृष्ण, शिव-पार्वती की झांकिया भी निकाली गई. प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनवमी के अवसर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाल कर पूरे शहर में भ्रमण किया गया. शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों द्वारा भगवा वस्त्र धारण कर हाथों में भगवा झंडा और जुबान पर जय श्री राम के जयघोष लगा रहे थे. झांकियों में देवी-देवताओं के रूप में सजे बच्चों पर भक्तों ने फूल बरसा कर स्वागत किया.