Holi 2023 : पटनाइट्स पर चढ़ा होली का खुमार, नेहा सिंह राठौर और हास्य कवियों की प्रस्तुति पर खूब बजी तालियां - Bihar Men Ka Ba
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: हर तरफ होली का खुमार (Holi 2023) छाने लगा लगा है. कोरोना काल के कारण पिछले तीन सालों से होली पर कोई बड़ा आयोजन नहीं हो पा रहा था लेकिन इस बार पटना में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. पाटलिपुत्र कॉलोनी में नेत्र चिकित्सक डॉक्टर सुनील की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें देश के नामी-गिरामी कवियों ने हिस्सा लिया. वहीं 'बिहार में का बा' और 'यूपी में का बा' से सुर्खिया बटोरनी वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी कवि सम्मेलन में शिरकत की. कथित तौर पर तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों की पिटाई पर भी नेहा ने कविता के माध्यम से जमीनी हकीकत बताने की कोशिश की. साथ ही शराब को लेकर भी लोगों को सचेत किया. इस दौरान हास्य कवि सुरेश अवस्थी ने अपनी कविता से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया. सुरेश अवस्थी के निशाने पर बाबा और राजनेता थे. उन्होंने बागेश्वर बाबा पर व्यंग किया तो आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को भी नहीं छोड़ा.