ETV Bharat / state

OMG! बिना हेलमेट पहने स्कॉर्पियो चलाने पर कटा चालान, नए नियम से गाड़ी मालिक परेशान - HELMET CHALLAN ON FOUR WHEELER

कैमूर में स्कॉर्पियो चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहने पर चालान काट दिया गया. जानें पूरा मामला

Helmet challan on four wheeler
बिना हेलमेट लगाए फोर व्हीलर चलाने पर चालान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 11, 2025, 3:50 PM IST

Updated : Jan 11, 2025, 3:56 PM IST

कैमूर: बिहार के कैमूर से ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां सोनहन थाना द्वारा फोर व्हीलर गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है. ऊपर से गाड़ी भी दूसरे की है. बिना हेलमेट पहने फोर व्हीलर चलाने के मामले में पुलिस ने एक हजार का जुर्माना 19 सितंबर 2024 को लगाया था.

बिना हेलमेट लगाए फोर व्हीलर चलाने पर चालान: शुक्रवार 10 जनवरी को स्कॉर्पियो मालिक चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार को इस बात की जानकारी लगी. पंकज अपनी गाड़ी के फेल हुए प्रदूषण सर्टिफिकेट को बनवाने पहुंचे तो उन्हें चालान कटने की जानकारी दी गई.

1 हजार का चालान: वहीं आज भभुआ के परिवहन विभाग में गाड़ी का प्रदूषण कार्ड बनवाने आए चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में फोर व्हीलर गाड़ी का प्रदूषण बनवाने के लिए आया था. पता चला कि स्कॉर्पियो की नंबर BR45P3878 पर बाइक हेलमेट का 1 हजार का चालान काटा गया है.

Helmet challan on four wheeler
ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा (ETV Bharat)

"चालान नहीं देने पर कहा गया कि सोनहन थाना से संपर्क करें. मैंने कहा कि सर्टिफिकेट बना दीजिए तो कहा गया वहीं जाइये. जो गाड़ी का वीडियो दिखाया गया है वह मेरी गाड़ी भी नहीं है. मैं जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता हूं."- पंकज कुमार, गाड़ी मालिक

पीड़ित ने की जांच की मांग: पंकज ने कहा कि क्योंकि यह चालान बीते सितंबर माह में काटा गया है जबकि मेरी गाड़ी घर पर थी. ये पुलिस की लापरवाही है. उसने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि ना तो मेरी गाड़ी है और ऊपर से फोर व्हीलर स्कॉर्पियो गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है.

"गलती से चालान कट गया होगा. इसकी जांच किया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई किया जाएगा."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

ये भी पढ़ें

तलाशी के नाम पर पुलिस ने ही स्वर्ण व्यवसायी से लूट लिए 35 लाख रुपये, हिरासत में थाना प्रभारी

थाने से महज कुछ दूरी पर चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार, बिहार और कोलकाता STF की बड़ी कार्रवाई

कैमूर: बिहार के कैमूर से ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है, जहां सोनहन थाना द्वारा फोर व्हीलर गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है. ऊपर से गाड़ी भी दूसरे की है. बिना हेलमेट पहने फोर व्हीलर चलाने के मामले में पुलिस ने एक हजार का जुर्माना 19 सितंबर 2024 को लगाया था.

बिना हेलमेट लगाए फोर व्हीलर चलाने पर चालान: शुक्रवार 10 जनवरी को स्कॉर्पियो मालिक चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार को इस बात की जानकारी लगी. पंकज अपनी गाड़ी के फेल हुए प्रदूषण सर्टिफिकेट को बनवाने पहुंचे तो उन्हें चालान कटने की जानकारी दी गई.

1 हजार का चालान: वहीं आज भभुआ के परिवहन विभाग में गाड़ी का प्रदूषण कार्ड बनवाने आए चांद थाना क्षेत्र के बड़हरिया गांव निवासी पंकज कुमार ने बताया कि परिवहन विभाग में फोर व्हीलर गाड़ी का प्रदूषण बनवाने के लिए आया था. पता चला कि स्कॉर्पियो की नंबर BR45P3878 पर बाइक हेलमेट का 1 हजार का चालान काटा गया है.

Helmet challan on four wheeler
ट्रैफिक पुलिस का अजीबोगरीब कारनामा (ETV Bharat)

"चालान नहीं देने पर कहा गया कि सोनहन थाना से संपर्क करें. मैंने कहा कि सर्टिफिकेट बना दीजिए तो कहा गया वहीं जाइये. जो गाड़ी का वीडियो दिखाया गया है वह मेरी गाड़ी भी नहीं है. मैं जिला प्रशासन से इसकी जांच की मांग करता हूं."- पंकज कुमार, गाड़ी मालिक

पीड़ित ने की जांच की मांग: पंकज ने कहा कि क्योंकि यह चालान बीते सितंबर माह में काटा गया है जबकि मेरी गाड़ी घर पर थी. ये पुलिस की लापरवाही है. उसने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इसकी जांच होनी चाहिए. क्योंकि ना तो मेरी गाड़ी है और ऊपर से फोर व्हीलर स्कॉर्पियो गाड़ी पर बाइक हेलमेट का चालान काटा गया है.

"गलती से चालान कट गया होगा. इसकी जांच किया जाएगा. इसके बाद कार्रवाई किया जाएगा."- शिव शंकर कुमार, एसडीपीओ, भभुआ

ये भी पढ़ें

तलाशी के नाम पर पुलिस ने ही स्वर्ण व्यवसायी से लूट लिए 35 लाख रुपये, हिरासत में थाना प्रभारी

थाने से महज कुछ दूरी पर चल रहा था अवैध हथियार बनाने का कारोबार, बिहार और कोलकाता STF की बड़ी कार्रवाई

Last Updated : Jan 11, 2025, 3:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.