Jehanabad News: किसान के घर में लगी भीषण आग, कई सामान जलकर राख - Fire In House Of farmer In jehanabad
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में किसान के घर में आग लगने से कई सामान जलकर राख हो गए. शकूराबाद थाना क्षेत्र के रकसिया गांव में किसान के झोपड़ी नुमा घर में आग लगने से घर में रखे सभी सामान जल गए. जबकि इस आग की सूचना किसी को नहीं की आखिर यह आग कैसे लगी. आग लगने की सूचना के बाद कई ग्रामीण इकट्ठा हुए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. जबकि आग बुझने तक सब कुछ जलकर बर्बाद हो गया. रकसिया गांव निवासी मोहन यादव काफी गरीब परिवार से है. उसी के घर में आग लग गई. इसके साथ ही आग लगने से घर के सारे सामान एवं खाने-पीने के अनाज भी बर्बाद हो गए. इस परिस्थिति में इस परिवार के पास खाने के लिए भी कुछ भी मौजूद नहीं है. फिलहाल घटना की जानकारी के बाद शकूराबाद थाना की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.