Sitamarhi News: बस स्टैंड में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर राख - Sitamarhi News
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में चार दुकानों में आग लग गई. चकमहिला बस स्टैंड स्थित दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना से अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बताया जाता है कि यहां पर दुकानों में आग लगने से लाखों रुपये के सामान जलकर राख हो गये. नगर थाना के साथ फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. दुकानदार हरेंद्र पासवान ने बताया कि शनिवार की रात जब वह दुकान बंद कर अपने घर गया, तब ही शॉर्ट सर्किट के कारण चार दुकानों में आग लगने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचकर देखा कि दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई. मेरे साथ तीन अन्य दुकानें भी जल गए.