ETV Bharat / state

सिलीगुड़ी से महाकुंभ जा रही बस पलटी, महिला और बच्चे समेत 50 श्रद्धालु थे सवार - PURNEA ROAD ACCIDENT

बिहार के पूर्णिया में प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक यात्री बस पलट गई. बस में 45-50 यात्री सवार थे. पढ़ें पूरी खबर

पूर्णिया में बस पलटी
पूर्णिया में बस पलटी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 2, 2025, 7:55 PM IST

पूर्णिया: पूर्णिया में उस समय बड़ा हादसा हुआ जब बंगाल के सिलीगुड़ी से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस पर 45 से 50 श्रद्धालु थे. सवार स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकल गया 6 श्रद्धालुओं की स्थिति है नाजुक है.

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी: घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लसनपुर के पास की है. बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया के रास्ते महाकुंभ जा रही थी. डगरूआ थाना क्षेत्र के लसनपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी
पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी (ETV Bharat)

ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलटी: वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बहाल किया. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि घने कुहासे में एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस सड़क किनारे जाकर झाड़ी में पलट गई.

"सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पलटने की सूचना मिली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर सवार यात्रियों को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. छह गंभीर यात्रियों को पूर्णिया कॉलेज रेफर किया गया है."-राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, डगरूआ

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटने के बाद यात्री
पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटने के बाद यात्री (ETV Bharat)

यात्रियों में मचा कोहराम: हादसा पूर्णिया मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर डगरूआ में हुआ है. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की. किसी तरह से जान बचाकर सभी लोग बाहर आए. पलटी हुई बस को हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें

पूर्णिया: पूर्णिया में उस समय बड़ा हादसा हुआ जब बंगाल के सिलीगुड़ी से प्रयागराज कुंभ स्नान करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई. बस पर 45 से 50 श्रद्धालु थे. सवार स्थानीय लोगों की मदद से सभी को बस से बाहर निकल गया 6 श्रद्धालुओं की स्थिति है नाजुक है.

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी: घटना पूर्णिया के डगरूआ थाना क्षेत्र अंतर्गत लसनपुर के पास की है. बस सिलीगुड़ी से पूर्णिया के रास्ते महाकुंभ जा रही थी. डगरूआ थाना क्षेत्र के लसनपुर गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए बस के अंदर फंसे सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी
पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटी (ETV Bharat)

ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान पलटी: वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजने के साथ ही यातायात व्यवस्था को भी बहाल किया. प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि घने कुहासे में एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान बस सड़क किनारे जाकर झाड़ी में पलट गई.

"सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पलटने की सूचना मिली. पुलिस फौरन मौके पर पहुंच कर सवार यात्रियों को बाहर निकाला और रेफरल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. छह गंभीर यात्रियों को पूर्णिया कॉलेज रेफर किया गया है."-राजेश कुमार, सब इंस्पेक्टर, डगरूआ

पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटने के बाद यात्री
पूर्णिया में महाकुंभ जा रही बस पलटने के बाद यात्री (ETV Bharat)

यात्रियों में मचा कोहराम: हादसा पूर्णिया मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर डगरूआ में हुआ है. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी मदद की. किसी तरह से जान बचाकर सभी लोग बाहर आए. पलटी हुई बस को हटाने के लिए पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.