अरवल में हाई वोल्टेज ड्रामा, समधी-समधन के बीच मारपीट का VIDEO वायरल - ईटीवी बिहार
🎬 Watch Now: Feature Video
अरवल में जिला मुख्यालय स्थित डीएम और एसपी कार्यालय पास जमकर हाई वोल्टेज ड्रामा (high voltage drama in Arwal) देखने को मिला. जहां समधी और समधन के बीच जमकर हो रही मारपीट (Fight between Samadhi and Samdhan) हुई. इस दौरान पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और घायल समधी को अस्पताल में भर्ती कराया. दरअसल औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के जमुआव गांव निवासी कमलाकांत प्यारेलाल अपनी बेटी रेशमी कुमारी की शादी वर्ष 2016 में अरवल जिले के परासी थाना क्षेत्र के इमलिया बिगहा गांव निवासी रामराज राम के पुत्र दीपक कुमार से की थी. शादी के बाद दोनों हंसी खुशी जिंदगी बिता रहे थे. एक बेटे और एक बेटी के जन्म के बाद दोनों के बीच अनबन होने लगी. जिसके बाद लड़की के पिता ने महिला हेल्पलाइन में प्रताड़ना की शिकायत दर्ज करा दी. इसी से दोनों परिवार के बीच तनातनी चल रही है.