Gopalganj News: किन्नरों ने थाने में काटा बवाल, कुर्सियां तोड़ी.. प्रिया किन्नर के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग - ETV Bharat Bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में किन्नरों ने प्रदर्शन किया है. प्रिया किन्नर हत्याकांड का खुलासा नहीं होने से नाराज किन्नरों ने श्रीपुर ओपी में जमकर बवाल काटा और हंगामा किया. इस दौरान दर्जनों किन्नरों ने थाना परिसर में रखी कुर्सियां भी तोड़ डाली. करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने और पुलिस प्रशासन के भरोसे के बाद आक्रोशित किन्नर शांत हुए. आपको याद दिलाएं कि जिले के मिश्रबतरहां गांव में 26 जुलाई को प्रिया की हत्या कर दी गई थी. पश्चिम बंगाल की रहने वाली किन्नर और ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रिया बंगलामुखी की चाकू से गोदकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी. घर के कमरे में उसकी लाश मिली थी. पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वक्त मांगा था, लेकिन अब तक किसी भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी और हत्या का सुराग भी नहीं मिल सका. जिससे नाराज होकर किन्नरों ने श्रीपुर थाने में घुसकर जमकर बवाल काटा.