Sawan 2023: जलाभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शिवालयों में लगे बम-बम भोले के जयकारे
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: आज से सावन का पावन महीना शुरू हो गया है. इसे लेकर छोटे बड़े सभी शिवालयों में श्रद्धालु भक्तों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है. सुबह से ही शिवालय में पहुंचकर के भोलेनाथ के भक्त बाबा पर जलाभिषेक कर रहे हैं. पटना के बोरिंग रोड चौराहा स्थित शिवालय में महिला पुरुष सभी लोग सावन के पहले दिन बाबा पर जल अभिषेक कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते नजर आए. बता दें कि इस बार सावन का पावन महीना 59 दिनों तक चलेगा. इस वर्ष पवित्र परसोत्तम मास एक माह बढ़ जाने के कारण 59 दिवसीय है या शुभ संयोग 19 वर्ष बाद बना है. यह अधिक माह भगवान विष्णु का सबसे प्रिय कहलाता है. शास्त्रों के अनुसार इस माह में किए गए कोई भी पुण्य कार्य पूजा-पाठ दान, जप, सेवा का 100 गुना ज्यादा फल प्राप्त होता है. इस पवित्र महीने में पहला सोमवारी 10 जुलाई को होगा, दूसरा सोमवार 17 जुलाई को होगा, तीसरा सोमवार 24 जुलाई को होगा, चौथा सोमवार 31 जुलाई, पांचवा सोमवार 7 अगस्त, छठा सोमवार 14 अगस्त को होगा, सातवां सोमवार 21 अगस्त और आठवां सोमवार 28 अगस्त को होगा. वहीं 15 जुलाई को शिवरात्रि और 31 अगस्त को भाई बहन का प्रेम वाला त्यौहार रक्षाबंधन मनाया जाएगा.