पटना: बिहार का 2024- 25 में बजट 2.78 लाख करोड़ से अधिक का है. वित्तीय वर्ष 2024 -25 के समाप्ति में अब केवल 3 महीना के करीब ही समय रह गया है, लेकिन बिहार सरकार के योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अभी 60% ही राशि खर्च हुई है. वहीं मंत्री विजेंद्र यादव ने भी अजीबोगरीब तर्क दिया है.
40% राशि नहीं हुई खर्च: योजना विकास विभाग के प्रधान सचिव के सेंथिल ने बताया कि शेष राशि आने वाले महीनों में हम लोग खर्च कर लेंगे. पिछले वित्तीय वर्ष में भी हम लोग 100% की राशि खर्च कर चुके हैं. इस वर्ष भी बजट की पूरी राशि हम लोग खर्च करेंगे कहीं कोई दिक्कत नहीं होगी.
"इस साल भी हमलोग सौ प्रतिशत खर्च करेंगे. लक्ष्य की प्राप्ति हो जाएगी."- के सेंथिल , प्रधान सचिव, योजना विकास विभाग
चुनाव और बाढ़ के मंत्री ने बताया कारण: बजट की राशि खर्च नहीं होने पर योजना विकास विभाग के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने सफाई देते हुए कहा कि अप्रैल, मई और जून महीने में लोकसभा चुनाव हो रहे थे. उसके बाद जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर तक बाढ़ का भयंकर प्रकोप रहा. दिसंबर, जनवरी, फरवरी, मार्च और अप्रैल में में सबसे ज्यादा खर्च होगा. ऊर्जा एवं योजना विकास मंत्री बिजेंद्र यादव ने कहा कि आने वाला जो भी समय बच गया है, उसमें बजट की राशि खर्च कर हम लोग मेकअप कर लेंगे.
" बिहार की अलग भौगोलिक स्थिति है. चुनाव और बाढ़ के बाद अब के मौसम में ज्यादा खर्च होगा. ग्रोथ रेट के मामले में बिहार पूरे देश में चौथे नंबर पर है. बिहार से तीन ही राज्य ऊपर हैं. वर्तमान वित्तीय वर्ष में बिहार का विकास दर 14.47 फ़ीसदी है. पड़ोसी राज्यों झारखंड पश्चिम बंगाल और यूपी से बिहार का विकास दर अधिक है."- विजेंद्र यादव, ऊर्जा एवं योजना विकास मंत्री, बिहार सरकार
देश का विकास दर 9.60%: उन्होंने कहा कि देश का विकास दर 9.60% है. उससे पांच फ़ीसदी बिहार का विकास दर अधिक है. बिहार में प्रति व्यक्ति आमदनी 66828 रुपए हो गया है. जो पिछले वित्तीय वर्ष से 7584 अधिक है.
किस क्षेत्र में कितना होगा खर्च: नयी योजनाओं पर सरकार ने एक लाख करोड़ खर्च का कुल बजट रखा है. सरकार की प्राथमिकताओं में शिक्षा विभाग सबसे ऊपर है. इसमें 22 प्रतिशत बजट का खर्च करने का लक्ष्य है. यानी कि 22200.35 करोड़ रुपये खर्च खर्च किए जाएंगे. वहीं स्वास्थ्य में 7.12 प्रतिशत राशि खर्च की जानी है. कृषि के क्षेत्र में 2.78 प्रतिशत यानी 2782 करोड़ खर्च करना है.
ये भी पढ़ें
बजट की राशि तो खर्च नहीं कर पा रही सरकार, फिर भी कहते हैं 'बिहार में है बहार' - Bihar budget