ETV Bharat / state

'अब नहीं तो कब?' विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर भतीजे तेजस्वी का चाचा नीतीश से सवाल - TEJASHWI YADAV

कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव रोहतास पहुंचे. उन्होंने नीतीश कुमार पर हमला किया और विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठायी.

Tejashwi Yadav
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 3:31 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास में पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें थका हुआ मुख्यमंत्री बता डाला. वहीं कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी हुई है.

शराब से मौत मामले पर क्या बोले तेजस्वी: वहीं पत्रकारों के एक सवाल पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेतिया में 6 लोगों की हुई संदिग्ध मौत पर बयान दिया. उन्होंने कहा कहा कि शराब से लगातार मौत हो रही है. शराब से जो मौत होती है, उसे छुपाया जा रहा है. सरकार मौत के आंकड़ों को पहले से भी छुपाती रही है.

"पूरे बिहार में कागजों पर शराबबंदी है. शराबबंदी में शराब कैसे उपलब्ध हो रहा है और कौन उपलब्ध करा रहा है? यह सब सरकार ने फिक्स कर दिया है. यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'नीतीश थके हुए सीएम'- तेजस्वी: बिहार में रोजगार तथा शिक्षक बहाली पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है. उन्होंने मात्र 17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया. यही मुख्यमंत्री कहा करते थे कि वेतन क्या आपने बाप के यहां से ला कर देगा, लेकिन आज 17 महीने के सरकार के जज्बे के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला. उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिला. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ और बिना विजन वाला मुख्यमंत्री बताया है.

'वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 400 से 1500': तेजस्वी यादव ने आरजेडी की सरकार बनने पर एक बार फिर से जनता से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं के खाते में डाला जाएगा. साथ ही हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन व वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 400 से 1500 रुपये किया जाएगा. नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि बिहार गरीबी, पलायन और बेरोजगारी में अव्वल राज्य में है. 20 साल से नीतीश कुमार बिहार चला रहें हैं. 11 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिल रहा है. विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा?

ये भी पढ़ें

'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा', लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की दो टूक - Bihar Special Status

जितनी मुंह उतनी बात, सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार- बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, या होती रहेगी सिर्फ राजनीति? - SPECIAL STATUS FOR BIHAR

रोहतास: बिहार के रोहतास में पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कार्यकर्ता संवाद यात्रा के दौरान नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोलते हुए उन्हें थका हुआ मुख्यमंत्री बता डाला. वहीं कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डूबी हुई है.

शराब से मौत मामले पर क्या बोले तेजस्वी: वहीं पत्रकारों के एक सवाल पर बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बेतिया में 6 लोगों की हुई संदिग्ध मौत पर बयान दिया. उन्होंने कहा कहा कि शराब से लगातार मौत हो रही है. शराब से जो मौत होती है, उसे छुपाया जा रहा है. सरकार मौत के आंकड़ों को पहले से भी छुपाती रही है.

"पूरे बिहार में कागजों पर शराबबंदी है. शराबबंदी में शराब कैसे उपलब्ध हो रहा है और कौन उपलब्ध करा रहा है? यह सब सरकार ने फिक्स कर दिया है. यह पूरी तरह से भ्रष्टाचार है."- तेजस्वी यादव, नेता प्रतिपक्ष

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (ETV Bharat)

'नीतीश थके हुए सीएम'- तेजस्वी: बिहार में रोजगार तथा शिक्षक बहाली पर बयान देते हुए कहा है कि सरकार की इच्छा शक्ति खत्म हो गई है. उन्होंने मात्र 17 महीने में लाखों शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने का काम किया. यही मुख्यमंत्री कहा करते थे कि वेतन क्या आपने बाप के यहां से ला कर देगा, लेकिन आज 17 महीने के सरकार के जज्बे के कारण लाखों लोगों को रोजगार मिला. उन्हें राज्य कर्मी का दर्जा मिला. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को थका हुआ और बिना विजन वाला मुख्यमंत्री बताया है.

'वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 400 से 1500': तेजस्वी यादव ने आरजेडी की सरकार बनने पर एक बार फिर से जनता से कई वादे किए. उन्होंने कहा कि माई बहन मान योजना के तहत 2500 रुपये प्रतिमाह महिलाओं के खाते में डाला जाएगा. साथ ही हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे. सामाजिक सुरक्षा पेंशन व वृद्धा पेंशन बढ़ाकर 400 से 1500 रुपये किया जाएगा. नीति आयोग की रिपोर्ट में साफ है कि बिहार गरीबी, पलायन और बेरोजगारी में अव्वल राज्य में है. 20 साल से नीतीश कुमार बिहार चला रहें हैं. 11 साल से केंद्र में बीजेपी की सरकार है. लेकिन बिहार को कुछ नहीं मिल रहा है. विशेष राज्य का दर्जा अब नहीं मिलेगा तो कब मिलेगा?

ये भी पढ़ें

'बिहार को नहीं मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा', लोकसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री की दो टूक - Bihar Special Status

जितनी मुंह उतनी बात, सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार- बिहार को मिलेगा विशेष राज्य का दर्जा, या होती रहेगी सिर्फ राजनीति? - SPECIAL STATUS FOR BIHAR

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.