ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में मुखिया के घर NIA की छापेमारी, AK-47 बरामदगी से जुड़ा है मामला - MUZAFFARPUR NIA RAID

मुजफ्फरपुर में एनआईए ने मुखिया के घर पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम ने ये छापेमारी AK-47 बरामदगी मामले में की है.

मुजफ्फरपुर में NIA की छापेमारी
मुजफ्फरपुर में NIA की छापेमारी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 6:35 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दर्जनों गाड़ी से ताबड़तोड़ छापेमारी करने पहुंची है. कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर एनआईए की छापेमारी से गांव में खलबली मच गई है. सुबह करीब 11 बजे 8 गाड़ी से स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम मुखिया के घर पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान मुखिया घर से गायब थे. उनकी पत्नी से टीम ने पूछताछ की और फिर वापस चली गई.

मुजफ्फरपुर में NIA की छापेमारी: मंगलवार की छापेमारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने मुखिया के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की थी. वहीं आज हुए छापेमारी बाद एनआईए की टीम मुखिया की गाड़ी थार को अपने साथ ले गई है. एनआईए की टीम ने ये छापेमारी AK-47 बरामदगी मामले में की है.

मुखिया के घर घंटों चली छापेमारी
मुखिया के घर घंटों चली छापेमारी (ETV Bharat)

"जान बूझकर स्थानीय पुलिस के इशारे पर एनआईए के टीम परेशान कर रही है. इससे पहले की छापेमारी में आवश्यक दस्तावेज मुहैया कर दिया गया था. बार-बार छापेमार से पूरा परिवार परेशान है." -नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय, मुखिया, मनकौनी गांव

मुखिया के बेटे पर एके-47 रखने का आरोप: मुखिया के बेटे देवमुनी पर AK-47 रखने का आरोप है. फिलहाल मुखिया के पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश पिछले वर्ष आठ मई से जेल में बंद है. छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना की पुलिस भी एनआईए टीम के साथ मौजूद रही. बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के मनकौली में एक श्मशान से एके-47 बरामद किया गया था. जिसके बाद इस मामले की जांच NIA जांच कर रही है. इस मामले में मुखिया के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया था.

नागालैंड से हथियार की तस्करी: बता दें कि जून महीने में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था.NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे. NIA को यह भी शक था कि हथियारों की तस्करी से जो पैसा कमाया गया, उसे जमीन की खरीद-बिक्री में लगाया गया. NIA मुखिया के पूरे नेटवर्क पर नजर रख रही थी.

ये भी पढ़ें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एनआईए की टीम ने दर्जनों गाड़ी से ताबड़तोड़ छापेमारी करने पहुंची है. कुढ़नी पंचायत के मुखिया नंदकिशोर यादव उर्फ भोला राय के घर पर एनआईए की छापेमारी से गांव में खलबली मच गई है. सुबह करीब 11 बजे 8 गाड़ी से स्थानीय पुलिस के साथ एनआईए की टीम मुखिया के घर पर छापेमारी करने पहुंची. इस दौरान मुखिया घर से गायब थे. उनकी पत्नी से टीम ने पूछताछ की और फिर वापस चली गई.

मुजफ्फरपुर में NIA की छापेमारी: मंगलवार की छापेमारी में मुखिया की थार गाड़ी एनआइए ले गई है. इससे पहले दिसंबर 2024 में भी एनआईए ने मुखिया के मनकौली स्थित घर पर छापेमारी की थी. वहीं आज हुए छापेमारी बाद एनआईए की टीम मुखिया की गाड़ी थार को अपने साथ ले गई है. एनआईए की टीम ने ये छापेमारी AK-47 बरामदगी मामले में की है.

मुखिया के घर घंटों चली छापेमारी
मुखिया के घर घंटों चली छापेमारी (ETV Bharat)

"जान बूझकर स्थानीय पुलिस के इशारे पर एनआईए के टीम परेशान कर रही है. इससे पहले की छापेमारी में आवश्यक दस्तावेज मुहैया कर दिया गया था. बार-बार छापेमार से पूरा परिवार परेशान है." -नंदकिशोर राय उर्फ भोला राय, मुखिया, मनकौनी गांव

मुखिया के बेटे पर एके-47 रखने का आरोप: मुखिया के बेटे देवमुनी पर AK-47 रखने का आरोप है. फिलहाल मुखिया के पुत्र देवमुनी राय उर्फ अनीश पिछले वर्ष आठ मई से जेल में बंद है. छापेमारी के दौरान स्थानीय थाना की पुलिस भी एनआईए टीम के साथ मौजूद रही. बता दें कि बीते दिनों मुजफ्फरपुर के मनकौली में एक श्मशान से एके-47 बरामद किया गया था. जिसके बाद इस मामले की जांच NIA जांच कर रही है. इस मामले में मुखिया के बेटे को भी गिरफ्तार किया गया था.

नागालैंड से हथियार की तस्करी: बता दें कि जून महीने में इस मामले को NIA को सौंप दिया गया था.NIA को जानकारी मिली थी कि हथियार नागालैंड से तस्करी करके बिहार लाए गए थे. NIA को यह भी शक था कि हथियारों की तस्करी से जो पैसा कमाया गया, उसे जमीन की खरीद-बिक्री में लगाया गया. NIA मुखिया के पूरे नेटवर्क पर नजर रख रही थी.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.