Mission Green 2023: ग्रीन कॉरिडोर बनेगी धनरूआ की डेवां पंचायत, 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य - Patna News
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: मिशन ग्रीन के तहत धनरूआ की डेवां पंचायत ग्रीन कॉरिडोर बनेगी. जहां पर 20 हजार पौधे लगाए जाएंगे. इसको लेकर युद्ध स्तर पर पौधारोपण की शुरुआत हो गई है. मनरेगा पदाधिकारी ने गुलमोहर के पौधे को लगाकर इसकी शुरुआत की है. बताया जाता है इस साल राजस्व गांव और 10 अन्य गांवों में पौधारोपण किया जाएगा. कुल 20 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जिसमें तकरीबन 15 किस्म के पौधे लगाए जाएंगे, इनमें ग्रीन सिंबड, महोगनी, अशोक, जामुन, आम, अमरूद, गुलमोहर, महुआ, कदम, अर्जुन और सागवान के पेड़ लगाए जाएंगे. डेवां पंचायत के दौलतपुर, डेवां, लोदीपुर, सेवई, मिल्क देवा, बारा, रेपुरा, 7 राजस्व गांव में युद्ध स्तर पर पौधारोपण की शुरुआत हो गई है. इसके अलावा अन्य 14 वार्ड में भी पौधारोपण की प्रक्रिया शुरुआत कर दी गई है. वहीं प्रत्येक 50 पौधे पर पानी पटवन को लेकर चापाकल की व्यवस्था की जाएगी और पानी सिंचने के लिए एक वनपोषक की व्यवस्था की गई है. मनरेगा पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद की मानें तो धनरूआ में इस बार भारी संख्या में पौधरोपण किया जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस बार लक्ष्य दोगुना रखा गया है.