ETV Bharat / state

बेतिया पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, शराब के नशे में किया गया था गिरफ्तार - DEATH IN POLICE CUSTODY

बेतिया में पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. पुलिस ने उसे शराब के नशे में गिरफ्तार किया था.

पुलिस कस्टडी में मौत
पुलिस कस्टडी में मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2025, 10:41 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. घटना जिले के कंगली थाना की है. युवक के मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंगली थाना की पुलिस ने देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया था.

बेतिया पुलिस हिरासत में मौत : पुलिस की हिरासत में सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत शख्स की पहचान भेड़िहरवा निवासी रमेश शर्मा के रूप में की गई.

गिरफ्तार शख्स नशे में था: इस मामले में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि रमेश शर्मा शराब के नशे में धुत था. पोरस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम बनाया गया है. मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है. एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह जांच के लिए कंगली थाना पहुंचे हैं.

पुलिस पर मारपीट करने का आरोप: वहीं मृतक के चाचा शिवनाथ ठाकुर ने बताया है कि कल शराब पीने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने भी बताया है की रमेश शर्मा को पुलिस शराब पीने को लेकर हिरासत में लिया था. तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हुई है.

"कल देर शाम शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेरे पास फोन गया था. फोन पर पैसा लेकर आने के लिए. जब आई तो इनकी मौत हो गई थी." - सीतापति देवी, मृतक की पत्नी

दोषी पर होगी कार्रवाई: बता दें की कंगली थानाध्यक्ष का नाम कफील अजहर है. पूरे मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया ''बारीकी से जांच की जा रही है. अगर इसमें कोई दोषी मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.'' मृतक रमेश शर्मा की पत्नी नेपाल में रहती है. कंगली थाना के हिरासत में हुए इस मौत पर क्षेत्र में कई तरह के चर्चा का बजार गर्म है.

ये भी पढ़ें

बेतिया: बिहार के बेतिया से बड़ी खबर सामने आयी है. जहां पुलिस कस्टडी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. पुलिस ने युवक को शराब के नशे में गिरफ्तार किया था. घटना जिले के कंगली थाना की है. युवक के मौत के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. बताया जा रहा है कि कंगली थाना की पुलिस ने देर रात तीन लोगों को हिरासत में लिया था.

बेतिया पुलिस हिरासत में मौत : पुलिस की हिरासत में सुबह उसकी तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत शख्स की पहचान भेड़िहरवा निवासी रमेश शर्मा के रूप में की गई.

गिरफ्तार शख्स नशे में था: इस मामले में एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि रमेश शर्मा शराब के नशे में धुत था. पोरस्टमार्टम के लिए मेडिकल टीम बनाया गया है. मजिस्ट्रेट की देख-रेख में पोस्टमार्टम कराया जायेगा. पूरे मामले की जांच की जा रही है. थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा को भी देखा जा रहा है. एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह जांच के लिए कंगली थाना पहुंचे हैं.

पुलिस पर मारपीट करने का आरोप: वहीं मृतक के चाचा शिवनाथ ठाकुर ने बताया है कि कल शराब पीने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मारपीट की जिससे उसकी मौत हो गई है. वहीं बेतिया एसपी डॉ शौर्य सुमन ने भी बताया है की रमेश शर्मा को पुलिस शराब पीने को लेकर हिरासत में लिया था. तबियत बिगड़ने पर उसकी मौत हुई है.

"कल देर शाम शराब पीने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. मेरे पास फोन गया था. फोन पर पैसा लेकर आने के लिए. जब आई तो इनकी मौत हो गई थी." - सीतापति देवी, मृतक की पत्नी

दोषी पर होगी कार्रवाई: बता दें की कंगली थानाध्यक्ष का नाम कफील अजहर है. पूरे मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया ''बारीकी से जांच की जा रही है. अगर इसमें कोई दोषी मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.'' मृतक रमेश शर्मा की पत्नी नेपाल में रहती है. कंगली थाना के हिरासत में हुए इस मौत पर क्षेत्र में कई तरह के चर्चा का बजार गर्म है.

ये भी पढ़ें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.