गोपालगंज : बिहार को गोपालगंज में दर्दनाक हादसा हुआ है. जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल के पास दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. जबकि एक मजदूर जख्मी हो गया, जिसका इलाज चल रहा है.
गोपालगंज में दो मजदूरों की मौत : वहीं घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को मलबे से बाहर निकालकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतकों में हथुआ थाना क्षेत्र के तुर्पट्टी गांव निवासी अशोक साह के बेटा नीतीश कुमार साह और मीरगंज थाना क्षेत्र के बसडिला गांव निवासी संतोष साह शामिल है.
पुरानी दीवार को जेसीबी से तोड़ा गया था : घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि, हथुआ अनुमंडलीय अस्पताल में नया दीवार बनाने के लिए ठेकदार द्वारा पुरानी दीवार को जेसीबी से तोड़ दिया गया था. उसके पास ही निजी दीवार जो कमजोर हो गई थी जिसकी जानकारी मजदूरों को नहीं थी.
भरभराकर गिरी दीवार : मजदूरों द्वारा टूटे हुए दीवार का ईंट हटाने का कार्य किया जा रहा था. तभी निजी दीवार काम कर रहे मजदूरों के शरीर पर भरभरा कर गिर गयी, जिससे तीन मजदूर दब गए. इस हादसे में एक मजदूर को किसी तरह मलबे से बाहर निकाला गया लेकिन दो मजदूर निकल पाने में असमर्थ हो गए. जिसके कारण दोनों की उसमें दबने से मौत हो गई.
पुलिस ने शवों को निकाला : स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मलबा हटाकर दोनों युवकों के शव को बाहर निकाला. फिलहाल इस हादसे की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के परिजनो में चीख पुकार मच गई. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
''दो मजदूरों की मौत हुई है. शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल आगे की कार्रवाई की जा रही है.''- आनंद मोहन गुप्ता, एसडीपीओ, हथुआ
ये भी पढ़ें :-
गोपालगंज में शौचालय निर्माण के दौरान हादसा, दीवार गिरने से 2 मजदूरों की मौत
गोपालगंज: जर्जर दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत, परिजनों में मचा कोहराम