Bihar News: दानापुर मंडल रेल 300 करोड़ की लागत से 13 स्टेशनो का करेगा विकास, 2024 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य - Amrit Bharat Station Yojana

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Aug 5, 2023, 9:20 AM IST

पटना: पटना रेल मंत्रालय द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पूर्व मध्य रेलवे के दानापुर मंडल मे 13 विभिन्न स्टेशनो के विकास के लिए लगभग 300 करोड़ रुपया खर्च किए जाएंगे. 6 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत दानापुर मंडल के 13 स्टेशनों के पुनर्विकास कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा. वहीं 28 फरवरी 2024 तक कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा गया है. इस बात की जानकारी देते हुए दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि पहले चरण में 13 चयनित स्टेशनो मे आरा, बिहिया, रघुनाथपुर, डुमरांव, दिलदारनगर, जमुई, जहानाबाद, राजगीर, बिहारशरीफ, फतुहा, बाढ़, बख्तियारपुर और तारेगना स्टेशनों पर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकास कार्य किया जाएगा. इन स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा, सहजता और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन भवन, प्रवेश और निकास द्वार, 12 मीटर चौड़ा फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और एक्सीलेटर, कॉनकोर्स, प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया बनाया जाएगा. आवश्यकतानुसार पार्किंग उपलब्ध करायी जायेगी, दिव्यांगजन सुविधाएं, बिजली व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्वच्छता व्यवस्था, पहुंच मार्ग, साइन एवं इंस्ट्रक्शन बोर्ड, ट्रेन डिस्प्ले एवं उद्घोषणा प्रणाली, सौंदर्यीकरण आदि से संबंधित आवश्यक विकास कार्य कराए जाएंगे. वहीं अमृत ​​भारत स्टेशन योजना के तहत करोड़ों रुपये की संबंधित अनुबंध को मंजूरी मिल गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.