VIDEO: सावन की अंतिम सोमवारी पर लखीसराय के अशोक धाम मंदिर में भक्तों की भीड़ - Ashok Dham Temple
🎬 Watch Now: Feature Video
आज सावन की अंतिम सोमवारी (Last Monday of Sawan) है. इस दिन शिवभक्त बोले शंकर का जलाभिषेकर कर उनकी आराधना करते हैं. यही वजह है कि सुबह से तमाम शिवमंदिरों और शिवालयों में भक्तों का हुजूम उमड़ रहा है. लखीसराय जिले के इंद्र धनेश्वर अशोक धाम मंदिर (Ashok Dham Temple) में भगवान भोले शिव की आराधना और पूजा अर्चना को लेकर इस कदर भीड़ उमड़ी कि हाईवे पर जाम लग गया.