Chapra News: केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, मोदी सरकार पर लगाया संविधान विरोधी फैसले लेने का आरोप - Bihar Politics

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 8:15 PM IST

छपरा: बिहार के छपरा में सारण जिला कांग्रेस कमिटी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ धरना दिया. नगर पालिका चौक पर आयोजित धरने में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान जिलाध्यक्ष अजय सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने जब 2014 में अपना घोषणापत्र लाया था, तब मंहगाई कम करने का वादा किया था. इसके साथ ही हर वर्ष 2 करोड़ रोजगार सृजन और महिला सुरक्षा की दिशा में मजबूत कदम उठाने की घोषणा की थी लेकिन 9 वर्ष बाद भी नतीजा शून्य है. उन्होंने कहा कि एक वक्त था कि जब लाल किले की प्राचीर से तत्कालीन प्रधानमंत्री राष्ट्र के संबोधन में यदि कोई वायदा करते थे तो जनता विश्वास करती थी कि वो पूर्ण होगा लेकिन आज जब मोदी जी कोई घोषणा करते हैं तो देश की जनता उसे एक क्रूर उपहास के रुप में ही लेती है. कांग्रेस नेता ने कहा कि महंगाई का आलम ये है कि देश की 80 करोड़ आबादी खुद के लिए न्यूनतम पोषण नहीं जुटा पा रही है तो आने वाले समय में अगर इस सरकार को वोट की चोट से दंडित नहीं किया गया तो देश में गरीब-अमीर के बीच खाई बढ़ती जाएगी, जो हमें गृहयुद्ध तक की कगार पर ले जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.