Bihar Politics: 'राहुल गांधी पर कार्रवाई हुई तो BJP MP पर मेहरबानी क्यों?'.. प्रेमचंद्र मिश्रा का सवाल

By

Published : Mar 31, 2023, 4:09 PM IST

thumbnail

पटना: कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा ने केंद्र सरकार पर हमला किया है. उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को यह बताना चाहिए कि बीजेपी के सांसद नारंग भाई कछारिया वर्ष 2017 से कोर्ट के द्वारा कन्विक्टेड हैं, उनकी सदस्यता अभी तक क्यों नहीं गई है? लोकसभा अध्यक्ष के नजर में भाजपा के लिए अलग कानून है और कांग्रेस के लिए अलग कानून है. राहुल गांधी प्रकरण से यह सब साफ हो गया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोर्ट ने सजा दी और 24 घंटे के अंदर उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. जबकि भाजपा के सांसद नारंग भाई कछारिया अभी भी सदन के सदस्य हैं और उन पर कोई भी कार्रवाई लोकसभा अध्यक्ष द्वारा नहीं की गई है.  राहुल गांधी पर मोदी सरनेम को लेकर पटना में भी केस दर्ज है. 12 अप्रैल को उन्हें पटना बुलाया गया है, इसपर प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि न्यायालय अब क्या करेगा, उसके बारे में कुछ भी नहीं कह सकते हैं. लेकिन सुशील मोदी जिस तरह से कह रहे हैं कि उन्हें यहां भी सजा होगी, इसका मतलब साफ है कि सुशील मोदी को सब पता रहता है. 

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.