Rahul Gandhi Disqualified: बक्सर में बोले कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम- राहुल गांधी से डर गई है BJP - कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : मानहानि मामले में न्यायालय द्वारा सजा होने के बाद राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के पश्चात कांग्रेस पार्टी लगातार भारतीय जनता पार्टी पर हमलावर है. राहुल पर कार्रवाई के बाद कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर जनपद तक विरोध दर्ज करा रही है. इसी क्रम में विधानसभा सत्र से बक्सर पहुंचे राजपुर के कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. कांग्रेस विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि भाजपा जो कर रही है, उससे यही प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है. नीरव मोदी और मेहुल चौकसी जैसे देश के चोर को विदेश से घसीट कर भारत लाने की जरूरत थी, लोकतंत्र बची है तो. लोकतंत्र में सब को बोलने का अधिकार है. अगर बीजेपी ऐसा कर रही है तो साफ जाहिर है कि बीजेपी राहुल गांधी से डर गई है. बिना किसी का नाम लिए ही लिए ही कॉंग्रेस विधायक ने कहा कि जब हिटलर की नहीं चली तो इनकी क्या चलेगी? ऐसे में कहा जा सकता है कि राहुल गांधी प्रकरण पर देश की राजनीति अभी और गर्म होने वाली है.