Bihar Diwas 2023: बिहार दिवस पर गांधी मैदान में 3 दिवसीय रंगा-रंग आयोजन, देखें उद्घाटन के शानदार पल - Bihar Diwas 2023
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: पूरे प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से बिहार दिवस को मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में पटना के गांधी मैदान में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ कई मंत्री ने कार्यक्रम का हिस्सा बने. सीएम ने गांधी मैदान में पहुंचकर विभिन्न विभागों के द्वारा लगे इंस्टॉल को निरीक्षण किया. कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में विभिन्न विभागों के मंत्री के साथ अधिकारी मौजूद रहे और विधिवत रूप से दीप प्रज्वलित कर बिहार दिवस की शुरुआत की गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ चंद्रशेखर ने बिहार में छात्रों के हितकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शिक्षा विभाग छात्रों के हित में कई कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने इंटर के रिजल्ट को लेकर के कहा कि जिन छात्रों का रैंक कट जा रहा है जिन्होंने अपने जिला स्कूल का मान सम्मान बढ़ाया है उन्हें शिक्षा विभाग की तरफ से सम्मानित भी किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शायराना अंदाजा में भाषण शुरू किया, हम दिलो जान से करते हैं दोस्ती यारी, इज्जत से कहो कि हम बिहारी हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार इतिहास की धरती है. भगवान महावीर, महात्मा गांधी, सम्राट अशोक, आर्यभट्ट के साथ अनेक संत महात्मा ऋषि मुनि के ज्ञान, विज्ञान, कर्म की भूमि बिहार रही है.