Patna News: नृत्यांगन हॉबी सेंटर का 12वां वार्षिकोत्सव, मशहूर क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन हुईं शरीक - पटना में नृत्यांगन हॉबी सेंटर का वार्षिकोत्सव
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना के प्रेमचंद्र रंगशाला में धूमधाम से नृत्यांगन हॉबी सेंटर ने अपना 12वां वार्षिकोत्सव मनाया है. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ, पटना मेयर सीता साहू और बॉलीवुड अभिनेत्री और मशहूर क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन मौजूद रही. इसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया. वहीं ब्लाइंड स्कूल के ब्लाइंड छात्रों ने एक से बढ़कर एक गानों पर नृत्य किया. इस मौके पर क्लासिकल डांसर सुधा चंद्रन ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने सभी लोगों को अपने डांस से मंत्रमुग्ध कर दिया. क्लासिकल डांसर अभिनेत्री सुधा चंद्रन ने कहा कि मुझे पटना आने का मौका मिला है. मैं काफी खुश हूं. इस कार्यक्रम में बच्चों का नृत्य देखकर खुशी हो रही है कि बच्चों में इतना टैलेंट है. बच्चे निश्चित तौर पर आगे बढ़े मैं शुभकामना देती हूं. उन्होंने नृत्यांगन हॉबी के बारहवें वार्षिकोत्सव की शुभकामना देते हुए कहा कि जो प्रयास पटना के बच्चों को निखारने के लिए किया जा रहा है वो काफी अच्छा है.