Patna News: फ़ुलवारी नगर परिषद में 2023-24 का बजट पेश, नगर सभापति आफताब आलम ने की अध्यक्षता - फ़ुलवारी नगर परिषद
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: राजधानी पटना स्थित फुलवारी शरीफ नगर परिषद का 2023-24 बजट पेश हुआ. इस बजट में कुल 125 करोड़ 23 लाख 10 हजार 319 रुपये का बजट बताया गया. इस वित्तीय वर्ष 2023- 24 के वार्षिक बजट को नगर सभापति आफताब आलम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. जिसमें लगभग 22 वार्ड पार्षदों की मौजूदगी रही. आफताब आलम ने बताया कि नगर परिषद फुलवारी शरीफ का वित्तीय वर्ष 2023-24 का कुल अनुमानित रकम 125 करोड़ से ज्यादा रुपए बताई गयी है. जिसे वेतन, मजदूरी, भत्ते और पेंशन भुगतान करने के साथ ही पीएफ, प्रशासनिक व्यय परिचालन एवं संरक्षण मध्य कार्यक्रम संबंधित खर्च होंगे. नगर पालिका के मार्केट कंप्लेक्स में सभी वार्डों में पुस्तकालय और पार्क, वेंडर जोन ,सड़क पुल, ड्रेनेज, सार्वजनिक प्रकार की व्यवस्था समेत मशीनरी और वाहनों पर खर्च होंगे.