Opposition Unity: 'JP आंदोलन से उपजे लालू-नीतीश भूल गए कि कांग्रेस ने लोगों पर लाठियां बरसाईं थी', BJP प्रभारी का हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में विपक्षी एकता को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में पटना से सटे मसौढ़ी में बीजेपी के 9 साल बेमिसाल के तहत लाभार्थी सम्मेलन और जनसंपर्क अभियान के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने लालू और नीतीश सवाल पूछा है. उन्होंने कहा है कि जयप्रकाश नारायण के आंदोलन से उपजे यह नेता लोग भूल गए हैं कि वही कांग्रेस के लोगों ने लाठियां बरसाईं थी. आज उस से हाथ मिला रहे हैं, बिहार की जनता को क्या जवाब देंगे. वहीं विपक्षी एकता पर वो बोले कि विपक्षी एकता में एक दूसरे से लोग लड़ झगड़ रहे हैं. अभी से ही फूट है ये क्या एकता करेंगे. बता दें कि पूरे बिहार में इन दिनों बीजेपी का 30 मई से 3 जून तक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. ऐसे में सरकार के 9 वर्ष पूरा होने पर भाजपा के हर कार्यकर्ता यह जनसंपर्क अभियान के जरिए आम लोगों के बीच जा रहे हैं और मोदी सरकार के कार्यों को विस्तार से जन-जन को बता रहे हैं. बीजेपी बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा कि विकास के कार्यों से लोगों को कितना फायदा हुआ है इसकी जानकारी एकत्रित किया जा रही है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने 9 वर्ष के कार्यकाल में जिस प्रकार का विकास का काम किया है वह दुनिया में उदाहरण है.