2019 में भी बिहार को नहीं मिला विशेष राज्य का दर्जा, डबल इंजन की सरकार के कई वादे अब भी अधूूरे - bihar government many promises are still incomplete
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की बात अब मजाक सी लगने लगी है. साल 2006 में इसकी मांग की गई अब साल 2019 भी अपने अंजाम तक पहुंच गया. 13 साल बीत गए, उम्मीदों में वनवास की अवधि का साल भी शुरू हो गया है.