Bihar Budget Session: 'राहुल सहनी हत्याकांड में FIR तक नहीं लिया गया, मंत्री इसराइल मंसूरी को बचाया जा रहा' - विजय सिन्हा ने मांगा इजराइल मंसूर का इस्तीफा
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष का हंगामा 11वें दिन भी जारी रहा. मुजफ्फरपुर के कांटी थाना अंतर्गत राहुल सहनी हत्याकांड का मामला सदन में एक बार फिर से उठा और विपक्ष ने प्रदर्शन किया.बीजेपी इस मामले में बहस की मांग कर रही है और सरकार पर हत्यारे और भ्रष्टाचारियों को बचाने का आरोप लगाया जा रहा है. साथ ही मंत्री इसराइल मंसूरी के इस्तीफे की मांग की जा रही है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि राहुल हत्याकांड में मंत्री इसराइल मंसूरी का नाम एफआईआर में डाला गया लेकिन एफआईआर नहीं हुआ था. मामला विधानसभा में उठाया गया था. सीएम नीतीश कुमार ने कागज मांगा और संज्ञान लिया. आज फिर से उस संज्ञान का उन्होंने सदन में जवाब नहीं दिया. वहीं राहुल सहनी की मां ने फिर से एक बार थाने में जाकर आवेदन दिया है कि मंत्री इसराइल मंसूरी के आदमियों ने धमकी दी है कि जैसे तुम्हारे बेटे की हत्या की है वैसे ही तुम्हारे दामाद को गाड़ी से रौंद दिया जाएगा, इस मामले को दुर्घटना का नाम देंगे नहीं तो केस वापस लो. मृतक की मां थाने में आवेदन लेकर बैठी है लेकिन उसको कोई नहीं ले रहा है. सीएम ने मामले पर संज्ञान तो लिया लेकिन कुछ नहीं हुआ. सरकार जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. विधानसभा अध्यक्ष जबरदस्ती सदन की कार्यवाही चला रहे हैं. हत्यारी सरकार लोगों की जिंदगी की सुरक्षा की गारंटी नहीं दे रही है. व्यापारियों की हत्या, लूट,अपहरण के मामलों में सरकार जवाब देने के लिए तैयार नहीं है. अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को बचाने वाली सरकार से हम यही मांग करते हैं कि सदन में इस मामले पर बहस हो. सरकार बहस से भाग रही है इसलिए हमने सदन का बहिष्कार किया है. अब हम सदन के अंदर धरने पर बैठेंगे. हम मांग करते हैं कि इसराइल मंसूरी को पद से हटाया जाए, इस्तीफा लिया जाए.