Araria News: राजा राममोहन राय की जयंती, स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली - राजा राममोहन राय
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया: अररिया में समाज सुधारक राजा राममोहन राय की जयंती धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर अररिया अनुमंडल प्रशासन की ओर से राजाराम मोहन राय की 250वीं जयंती के मौके पर जागरूकता रैली निकाली गई. नारी सशक्तिकरण को लेकर जागरूकता रैली अनुमंडल लाइब्रेरी परिसर से निकाली गई. जिसमें विभिन्न स्कूलों के लगभग चार सौ से अधिक बच्चों ने भाग लिया. जिसमें ज्यादातर लड़कियां शामिल थी. रैली को सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने हरी झंडी दिखाकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया. इससे पहले समाज सुधारक राजा राममोहन राय की तस्वीर पर मौजूद अधिकारियों और लोगों ने फूल माला चढ़ाकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. एसडीओ ने बताया कि बिहार सरकार की ओर से मिले निर्देश के आलोक में अनुमंडल प्रशासन के पहल पर यह रैली निकाली गई है. मौके पर मौजूद सदर एसडीओ शैलेश चंद्र दिवाकर ने बताया कि रैली में चार सौ से अधिक बच्चे बच्चियां रैली में शामिल हुई. इस रैली के आयोजन के पीछे का उद्देश्य राजा राममोहन राय के द्वारा समाज सुधार के लिए किए गए प्रयासों से समाज को अवगत कराना है और उनकी महिला शशक्तिकरण की बातों को लोगों के बीच पहुंचना है.