दरभंगा: भारत सरकार केवटी रनवे पंचायत को करेगी सम्मानित, मुखिया ने जताई खुशी - gpda award to Keoti Runway Panchayat in bihar
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन है. ऐसे में जिले के केवटी रनवे पंचायत को जीपीडीपीए पुरस्कार देने की घोषणा की गई है. भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय के संयुक्त सचिव डॉ. संजीव पटजोशी ने इससे संबधित पत्र बिहार सरकार को भेजा है. इसके बाद पंचायत और जिले भर में खुशी की लहर है. मुखिया नासरा बेगम ने इस पुरस्कार के लिए उनकी पंचायत के चुने जाने पर खुशी जताई है.