Bihar Violence: 'धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक इमारत को जला दिया गया, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया'- AIMIM - sasaram Violence
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18173981-thumbnail-16x9-aimim.jpg)
पटना: बिहार के 2 जिलों में सांप्रदायिक तनाव की आग देखने को मिली. सासाराम और नालंदा में बिगड़े हालात को काबू में करने में पुलिस के पसीने छूट गए. वहीं एआईएमआईएम लगातार बिहार में हुई हिंसा को लेकर बीजेपी के साथ ही महागठबंधन सरकार पर भी हमलावर है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने बिहार में बिगड़ते हालात पर चिंता व्यक्त की है. प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि सरकार का एप्रोच बिल्कुल निराशाजनक रहा है. पुलिस के सामने अल्पसंख्यकों पर हमला किया गया. बिहार शरीफ और सासाराम में अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. धार्मिक स्थल और ऐतिहासिक इमारत को आग के हवाले कर दिया गया. पूरे घटनाक्रम के दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. अख्तरुल इमान ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के लिए ऐसी चीजों को बढ़ावा दिया जाता है. महागठबंधन के नेताओं की चुप्पी मेरे समझ से परे है. एक तरफ जहां बीजेपी को ऐसी घटनाओं से फायदा होता है और हिंदू वोटों का ध्रुवीकरण होता है. वहीं जदयू और राजद के लिए भी राजनीतिक रूप से फायदेमंद है और यह लोग भी अल्पसंख्यक वोटों का ध्रुवीकरण करते हैं.