देखें VIDEO किस तरह बिहार में हुआ 'अग्निपथ बवाल' - jawan recruitment scheme
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-15580829-948-15580829-1655400837855.jpg)
बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों का उग्र प्रदर्शन (Protest On Agnipath Scheme in Bihar) जारी है. राज्य के अलग-अलग जिलों में स्कीम का विरोध किया गया और सरकार से फैसला वापस लेने की मांग की है. प्रदर्शनकारी छात्रों ने कई जगहों पर बसों में तोड़फोड़ की तो कई स्थानों पर ट्रेनों की बोगियों में आग लगा दी गई. नवादा में उपद्रवियों ने बीजेपी ऑफिस पर हमला कर दिया. पूरे कार्यालय में तोड़फोड़ के बाद आग के हवाले कर दिया. वैशाली में पुलिस को उपद्रवी पत्थर मारकर भगाते नजर आए.