Jamui Crime News: बाइक छिनतई मामले में 5 लुटेरे गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद - जमुई न्यूज़
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18295593-thumbnail-16x9-kkkk.jpg)
जमुई: टाउन थाना क्षेत्र के गरसंडा गांव से गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बाइक छिनतई मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही बदमाशों के पास से चोरी का एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया ह. गिरफ्तार बदमाश की पहचान गरसंडा गांव निवासी अनिल यादव के पुत्र सोनू कुमार, दरोगी यादव के पुत्र आशीष कुमार, कानोली टांड़ गांव निवासी दरोगी यादव के पुत्र आशीष कुमार, बालाडीह गांव निवासी बिहारी यादव के पुत्र छोटू कुमार और बुकार गांव निवासी सुधीर यादव के पुत्र पांडु कुमार के रूप में हुई है. इसकी जानकारी बुधवार की शाम टाउन थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार ने दी है. उन्होंने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के बालाडीह गांव निवासी अमित कुमार 18 अप्रैल मंगलवार को परीक्षा देने के लिए अपने मोटरसाइकिल से लखीसराय जा रहे थे. जैसे ही गरसंडा गांव स्थित तेजो सिंह के बगीचा के पास पहुंचे तो तीन-चार अज्ञात बदमाशों के द्वारा बलपूर्वक उसे रोक लिया गया और मारपीट करते हुए मोटरसाइकिल छीन ली गई थी. इस संबंध में अमित कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर टाउन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और सभी बदमाशों को धर दबोचा है.