बाढ़ की मारः चारा के लिए 25 किमी सफर करती हैं महिलाएं, रेलवे बना सहारा - चारा के लिए भटक रही महिलाएं
🎬 Watch Now: Feature Video
कटिहार के मनिहारी रेलवे स्टेशन पर इस तरह का नजारा रोजाना देखने को मिलता है. जहां, ट्रेन पर हरे घास का गट्ठर लादा जाता है. बता दें कि कटिहार के बाढ़ ग्रस्त इलाके में पशुओं को खिलाने के लिए चारा की समस्या है. जिसके लिए महिलाएं रोजाना 25 किलोमीटर यात्रा कर दूसरे इलाकों से मवेशियों के लिए हरे घास लाती हैं. बताया जाता है कि बाढ़ का पानी आज भी निचली इलाकों में भरा है. ये महिलाएं सुबह 9 बजे निकलती है और शाम 5 बजे अपने घर वापस लौटती हैं. वहीं महिलाओं ने आरोप लगाया कि सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली.