बिहार: 'सिल्क सिटी' के पावर लूम पर जम गई धूल, सरकारी मदद की राह देख रहे बुनकर - सिल्क उद्योग
🎬 Watch Now: Feature Video
भागलपुर: रेशमी शहर भागलपुर के हजारों पावर लूम बंद पड़े हुए हैं. इनसे निकलने वाली आवाज आज खामोश है, तो शहर भी शांत और थम सा गया है. बुनकर आर्थिक संकट में हैं. शहर के तकरीबन 50 हजार बुनकर पावर लूम चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. आज सभी की स्थिति दयनीय हो चली है.