VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा - सीतामढ़ी का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
सीतामढ़ीः चाचा कभी कुल्हाड़ी से तो कभी रॉड से पीटता रहा. चचेरे भाई बाल पकड़कर उसे घसीटते रहे. हैवानियत की हद पार कर देने वाली ये तस्वीर अब वायरल हो रही है. पेड़ बंटवारे के विवाद में चाचा इतना बौखला गया कि अपने ही भतीजे पर जानलेवा हमला करने लगा.