जमुई: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, मौत - सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
जमुई: जिले में एक युवक को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र के नेयाडीह गांव निवासी शिव कुमार यादव शुक्रवार की देर शाम अपने घर से लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव जा रहा था. तभी झाझा लक्ष्मीपुर मुख्य मार्ग के मोहनपुर के पास अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना के बाद लक्ष्मीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.