बक्सर : नगर परिषद क्षेत्र में सड़क किनारे लगने वाले सब्जी और फल दुकानों को किला मैदान में किया गया शिफ्ट - जिला प्रशासन
🎬 Watch Now: Feature Video
बक्सर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बक्सर वासियों को बचाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से वीर कुंवर सिंह चौक से लेकर ठठेरी बाजार मोड़ तक सड़क किनारे लगने वाले सब्जी और फल की दुकानों को किला मैदान में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं, बक्सर एसडीएम केके उपाध्याय ने बताया कि पूरे जिला में लॉकडाउन लगा हुआ है, उसके बाद भी कुछ लोगों के द्वारा सड़क किनारे ही सब्जी और फल का दुकान लगाया जाता था. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा था, जिसको देखते हुए सभी दुकानों को सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक किला मैदान में निश्चित दूरी पर दुकान लगाने का आदेश दिया गया है.
Last Updated : Apr 7, 2020, 9:23 PM IST