पहली बार देखिए दरभंगा लूट कांड का UNCUT वीडियो - Video of darbhanga loot case
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगाः जिले के अलंकार ज्वेलरी शॉप में हुए लूट कांड का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें अपराधी बेखौफ होकर दुकान में घुसते हैं और हथियार के बल पर दुकानदार और स्टॉफ को बंधक बनाते हैं. उसके बाद लूटपाट कर आराम से निकल जाते हैं. बता दें कि 9 दिसंबर को दरभंगा के नगर थाना क्षेत्र से महज 600 मीटर की दूरी पर स्थित अलंकार ज्वलर्स में 8 से 10 की संख्या में पहुंचे नकाबपोश अपराधियों ने दुकान से 10 करोड़ के सोने लूट लिए थे. घटना को अंदाम देने के बाद फायरिंग करते हुए आराम से फरार हो गए थे. बदमाशों ने करीब 25 राउंड गोली चलाई थी.