वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में अब सैलानी जल्द ही कर सकेंगे गैंडा का दीदार - वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6321330-thumbnail-3x2-rhinoceros.jpg)
वाल्मीकि नगर टाइगर रिजर्व में बाघों के अलावा सैलानियों को अब जल्द ही गैंडों का भी दीदार होगा. विशेषज्ञों से स्टडी कराकर गैंडा अधिवास क्षेत्र विकसित करने की रूप रेखा तैयार करवाई जा रही है. नेपाल के चितवन निकुंज को ही अब तक खुला गैंडा विचरण क्षेत्र माना जाता रहा है. वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक हेमकांत राय का कहना है कि विटीआर में कई बार गैंडों की चहल-कदमी देखने को मिलती है. विशेषज्ञों की एक टीम गैंडों के लिए उपयुक्त सभी वातावरण पर अध्ययन कर अधिवास क्षेत्र को विकसित करने की रूप रेखा तैयार कर रहे हैं.