घर में शिकार के लिए छिपा था अजगर.. नहीं पड़ती नजर तो हो जाती अनहोनी
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 10 फीट लंबा अजगर (Python) घर की दलान में छिपा हुआ था. उसकी नजर अपने शिकार पर थी. कुंडली मारकर दबोचने ही वाला था कि तभी उसपर घर के लोगों की नजर पड़ गई. इतना भयानक अजगर देखकर सभी दंग रह गए. घर के लोगों ने खुद को अजगर से सुरक्षित रखते हुए वन विभाग का फोन पर सूचना दिया. वन अमला बिना देर किए मौके पर पहुंच गया. उसे पकड़ने के लिए वन विभाग को तीन घंटे तक पसीना बहाना पड़ा. देखें वीडियो-