मोतिहारी के हरसिद्धि से भाजपा प्रत्याशी का दावा, 'रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे' - हरसिद्धि विधानसभा चुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
मोतिहारी: ईटीवी भारत का विशेष कार्यक्रम "जवाब दीजिए नेताजी" की टीम हरसिद्धि सुरक्षित विधानसभा क्षेत्र पहुंची. हरसिद्धि में दूसरे चरण में मतदान होना है, जिस कारण विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशी मतदाताओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे हुए हैं. हरसिद्धि के भाजपा प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान भी जनसंपर्क में जुटे हैं. भाजपा प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान का दावा है कि उन्होंने अपने 2010-15 के कार्यकाल में 43 सड़कों को सेंशन कराया था, लेकिन शिलान्यास का मौका नहीं मिला. क्षेत्र में भाईचारा और सौहार्दपूर्ण वातावरण स्थापित करने का काम किया. उनका कहना है कि उनके कार्यकाल में एससी-एसटी एक्ट का दुरुपयोग कभी नहीं हुआ.